Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

UKSSSC पेपर लीक: जांच आयोग ने सीएम को सौंपी अंतरिम रिपोर्ट, CM बोले अभ्यर्थियों के हित में होगा निर्णय

cm dhami sit report uksssc

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSC) की 21 सितंबर को आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और उन्हें अपनी अंतरिम रिपोर्ट प्रस्तुत की। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यू.सी. ध्यानी हैं।

अभ्यर्थियों के हित में निर्णय लेगी सरकार: CM

सीएम ने कहा कि आयोग ने कम समय में बड़ी संख्या में जनसुनवाई की है, अभ्यर्थियों और संबंधित पक्षों से सुझाव प्राप्त किए हैं और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है, जो सराहनीय है। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार इस रिपोर्ट का अध्ययन करेगी और अभ्यर्थियों के हित में निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि मामले में पूर्ण निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए CBI जांच की सिफारिश की गई है।

CM बोले भविष्य में नहीं होगी भर्ती परीक्षा में अनियमितता की संभावना

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार परीक्षाओं की शुचिता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। भविष्य में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी भर्ती परीक्षा में अनियमितता की कोई संभावना न रहे और अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों का विश्वास राज्य की परीक्षा प्रणाली पर बना रहे।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ‘भगवान ने मुझसे कहा कि…’, CJI BR Gavai पर जूता फेंकने वाले वकील ने कहा ये

More in Uncategorized

Trending News