Connect with us

Uncategorized

UKSSSC पेपर लीक : बेरोजगार युवाओं का अनोखा प्रदर्शन, भैंस का पोस्टर लगाकर बजाई बीन

मीनाक्षी

UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर अब युवाओं का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में बेरोजगार युवाओं ने अनोखा प्रदर्शन किया।

हल्द्वानी में बेरोज़गार युवाओं ने भैंस का पोस्टर लगाकर उसके आगे बीन बजाई। वे भैंस को धरना स्थल पर लाना चाहते थे। लेकिन पुलिस और प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। इसके बावजूद, युवाओं ने पोस्टर के सहारे ही धरना जारी रखा। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार और आयोग के खिलाफ नारेबाजी भी की।बेरोजगार युवाओं की मुख्य मांग है कि विवादित पेपर को निरस्त किया जाए और मामले की सीबीआई जांच तत्काल कराई जाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक निष्पक्ष जांच और ठोस कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। बता दें धरना स्थल पर पिछले 4 दिनों से भूपेंद्र सिंह कोरंगा भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना है कि यह सिर्फ उनकी नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड के बेरोजगारों की लड़ाई है। युवाओं ने चेतावनी दी है कि अगर धामी सरकार ने जल्द सुनवाई नहीं की तो 30 सितम्बर को बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  केवल टी-शर्ट पहने लड़के पर ध्यान दें, नवरात्रि के दिनों में भी ऐसी हरकत, CCTV फुटेज हो रहा वायरल,देखे video

More in Uncategorized

Trending News