Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

UKSSSC के अध्यक्ष बोले तीन सेट ही आए थे बाहर, नहीं हुआ था पेपर लीक,देखे वीडियो

dehradun news

UKSSSC की स्नातक स्तर की प्रतियोगी परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर पेपर लीक की चर्चा के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। इस मामले में देहरादून एसएसपी ने तुरंत एसआईटी का गठन कर मामले की जांच के आदेश दिए।

video link- https://youtu.be/IZeriBhd45c?si=7v0Lj_6clYWJ_99T

SIT जांच में हुआ खुलासा

बता दें 21 सितंबर को परीक्षा शुरू होने से पहले किसी भी जिले से पेपर लीक होने की सूचना नहीं मिली थी। लेकिन परीक्षा खत्म होने के करीब डेढ़ घंटे बाद खबर आई कि सोशल मीडिया पर कुछ प्रश्नों के फोटो और उनके स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं। जांच में सामने आया कि यह फोटो सबसे पहले टिहरी के प्रतापनगर स्थित अमरोड़ा डिग्री कॉलेज में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन के पास पहुंचे।

पूछताछ में सुमन ने बताया कि उन्हें ये प्रश्नपत्र के फोटो खालिद मलिक नाम के व्यक्ति ने भेजे थे, जो पहले सीपीडब्ल्यूडी में जेई के पद पर काम करता था और हरिद्वार का रहने वाला है। खालिद ने सुमन से अपनी बहन के नाम पर प्रश्नों के उत्तर मांगे थे, जिसके बाद सुमन ने अपने स्तर पर उत्तर भेज दिए थे। इसके बाद यह स्क्रीनशॉट बॉबी पंवार तक पहुंचे।

बॉबी पंवार ने की थी सोशल मीडिया पर सनसनी फ़ैलाने की कोशिश

पुलिस का कहना है कि बॉबी पंवार ने बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के इन स्क्रीनशॉट्स को वायरल कर दिया और सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने की कोशिश की। पुलिस ने इस पूरे मामले मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि किसी एक परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र की कुछ तस्वीरें खींचकर भेजी गई थी। जांच में यह साफ हुआ है कि किसी संगठित गिरोह या बड़े पेपर लीक गैंग की संलिप्तता अभी तक नहीं मिली है।

More in Uncategorized

Trending News