Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

बिना डॉक्टर हो रहा था अल्ट्रासाउंड, सत्यम डायग्नोस्टिक सेंटर हुआ सील

कुमाऊं के मुख्य प्रवेश द्वार हल्द्वानी में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल उठ गया है। ल्ट्रासाउंड केंद्रों की बड़ी लापरवाही सामने आयी। शुक्रवार को जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत दो प्रमुख अल्ट्रासाउंड केंद्रो राघव पैथ लेब मुखानी और सत्यम डायग्नोस्टिक सेंटर हीरा नगर का औचक निरीक्षण किया गया।हीरा नगर स्थित सत्यम डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच के दौरान टीम को कई अनियमितताएं मिलीं। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि रेडियोलॉजिस्ट की अनुपस्थिति में 26 मरीजों के अल्ट्रासाउंड की पर्चियां काटी गईं। यानी बिना डॉक्टर के ही अल्ट्रासाउंड किए जा रहे थे, जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। एएनसी रजिस्टर और फॉर्म पर रेडियोलॉजिस्ट के हस्ताक्षर नहीं मिले।गजब तो तब हो गया जब अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज मांगी गई तो स्टाफ ने बताया कि कैमरा खराब है। इन लापरवाहियों पर निरीक्षण टीम ने प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई और मौके पर ही अल्ट्रासाउंड कक्ष सील कर दिया। कक्ष की चाबी प्रशासन ने कब्जे में ले ली है। साथ ही केंद्र से तीन दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। निरीक्षण टीम में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, एसीएमओ डॉ. स्वेता भंडारी, ललित ढोंडियाल और जगदीश चंद्र शामिल थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर को सीएम धामी की सौगात, की ये बड़ी घोषणाएं

More in Uncategorized

Trending News