Uncategorized
श्री सिद्धेश्वर रामलीला कमेटी के तत्वावधान में श्रीराम लीला मंचन के तृतीय दिवस धनुष यज्ञ व परशुराम लक्ष्मण संवाद का मंचन,देखे वीडियो
हल्द्वानी। श्री सिद्धेश्वर रामलीला कमेटी के तत्वावधान में नान्तिन महाराज आश्रम में आयोजित श्रीराम लीला मंचन के तृतीय दिवस धनुष यज्ञ व परशुराम लक्ष्मण संवाद का मंचन दिखाया गया।परशुराम का अभिनय प्रकाश बेलवाल व राम त्रिलोक,लक्ष्मण का रवि करायत तथा जनक के रूप में नवीन जोशी ने बेहतरीन मंचन कर दर्शकों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।“परशुराम राजा जनक के दरबार में पहुंचते हैं तथा टूटा हुआ धनुष देखकर क्रोधित हो जाते हैं। तथा मिथिला नरेश राजा जनक से पूछते हैं कि इस महादेव के धनुष का भंजन किसने किया है? सीता से स्वयंबर किसने रचा है? मुझे बतलाईये मैं उसका संहार करता हूं।”
video link- https://youtu.be/vHqyjsigeVs?si=XflWd7gzdWv6jazA
इससे पूर्व श्रीराम जी का स्मरण कर रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने पावन लीला का विधिवत शुभारंभ किया।परशुराम का अभिनय कर रहे रामलीला कमेटी के मंत्री, प्रकाश बेलवाल ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है मुझे यह पावन अभिनय करने का अवसर प्राप्त हुआ है। तथा रामलीला में सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर पावन लीला के दर्शन किये।इस अवसर पर कमेटी के संरक्षक राजेन्द्र सिंह बिष्ट, एडवोकेट विनोद जोशी, अध्यक्ष घनश्याम शर्मा,महामंत्री नित्यानंद जोशी,मंत्री प्रकाश बेलवाल,कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर सनवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष-मनोज पांडेय,नरेंद्र कुलश्रेष्ठ,उपाध्यक्ष राजेन्द्र नेगी,बी.सी पंत,लेखा प्रमुख बी.सी.भट्ट,सुरक्षा प्रमुख गोविंद चुफाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।





