कुमाऊँ
अनियंत्रित कार खाई में गिरी, पांच की मौत, दो घायल
थल (पिथौरागढ़)। जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के निकटवर्ती बूंगा गांव निवासी ब्रिगेडियर विनोद चंद अपने गांव के परिजन और नेपाल निवासी पुरोहितों के साथ केदारनाथ गए हुये थे। वह केदारनाथ से वाहन में अपने घर लौट रहे थे,थल के पास उनकी कार गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक सेना से सेवानिवृत्त बिग्रेडियर सहित पांच लोगों की पिथौरागढ़-थल मार्ग, मुवानी के पास दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार दो घायल हो गए। घटना सुबह पांच बजे के आसपास की बताई जा रही है। दुर्घटना की खबर संचार सेवा ठप होने से देर में मिली है।बता दे बूंगा गांव निवासी ब्रिगेडियर विनोद चंद अपने गांव के परिजन और नेपाल निवासी पुरोहितों के साथ केदारनाथ गए हुए थे। केदारनाथ से धार्मिक कार्य सम्पन्न कराकर वह वापस लौट रहे थे।
वाहन संख्या सीएच 01 ए.जेड 9744 से सुबह पांच बजे के आसपास वह जब थल से पिथौरागढ़ की तरफ आ रहे थे। तभी थल से लगभग 12 किमी दूर मुवानी के पास वाहन अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। रामगंगा नदी पार स्थित तहसील बेरीनाग के मायल गांव के ग्रामीणों ने वाहन के गिरने की आवाज सुनी। नाले मेें वाहन की हैडलाइट भी देखी परंतु संचार सेवा ध्वस्त होने से ग्रामीण इसकी सूचना नहीं दे सके। रामगंगा नदी के दूसरी तरफ स्थित गांव के ग्रामीण पैदल मुवानी पहुंचे और सुबह उन्होंने स्थानीय लोगों को वाहन दुर्घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थिति देखते हुए खुद बचाव कार्य में जुट गए। घटना के बाद मौके पर पहुँचे पुलिस प्रशासन ने घायलों को अस्पताल भेजा।