Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया आपदा क्षेत्र का दौरा

भवाली। रक्षा एवं पर्यटन केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रविवार को जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्रों-निगलाट, गरमपानी एवं खैरना का दौरा किया। उन्होंने आपदा परिवार के दो सदस्यों को खो चुके पीड़ित परिवार के सुरेश चौहान को 08 लाख रूपये मुआवजा धनराशि के चैक देते हुए कहा कि परिवार को हुई जन क्षति की भरपाई कोई नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि दुःख एवं संवेदना की इस घड़ी में सरकार सभी आपदा प्रभावितों के साथ है। और प्रभावितों लोगों को सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। 

उन्होंने आपदा पीड़ित परिवारों के क्षतिग्रस्त भवनों की मुआवजा धनराशि शीघ्र देने हेतु सभी औपचारिकताऐं प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश उप जिलाधिकारी कौश्याकुटोती को दिये। उन्होंने क्षतिग्रस्त रामगाढ़ लघु जल विद्युत परियोजना को शीघ्रता से सुचारू करने हेतु उरेडा विभाग के अधिकारियों को तुरन्त स्टीमेट बनाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये।  सड़क मरम्मत, मलबा हटाने हेतु किये जा रहे कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश लोनिवि के अभियंताओं को दिये। 
श्री भट्ट ने निरीक्षण के उपरान्त तहसील भवन में आयोजित बैठक में क्षेत्रीय अधिकारियों व अभियंताओं से अब तक किये गये कार्यों की विस्तार से जानकारी ली।  सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों को सामान्य स्थिति में लाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किये जायें। उन्होंने कहा कि आधारभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाये। और आधारभूत सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। आपदा कार्यों को तत्परता, समयबद्धता एवं गुणवत्ता से पूर्ण किया जाये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, अधिशासी अभियंता विद्युत हारून रशीद, अपर जिला पंचायतराज अधिकारी मौहम्मद असलम, डॉ.योगेश कुमार, मुख्यमंत्री पीआरओ दिनेश आर्य, प्रदीप बिष्ट, गोपाल रावत, हरीश भट्ट, बालम मेहरा, अम्बा दत्त आर्य, देवेन्द्र ढैला आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News