उत्तराखण्ड
स्लोडन कॉटेज के पास अज्ञात लोगों ने बिजली के मीटर लगा इलेक्ट्रॉनिक आरा मशीन से रातों रात काट डाले अनगिनत पेड़
रिपोर्टर- भुवन सिंह ठठोला
नैनीताल । मल्लीताल धामपुर बैंड, स्लोडन कॉटेज के पास जंगल में बिजली का मीटर लगा कर रात को इलेक्ट्रॉनिक आरा मशीन से अनगिनत पेड़ों को काटा जा रहा है। पूर्व में एनजीटी द्वारा एक टीम गठित कर क्षेत्र का निरीक्षण भी किया गया था। उसके बावजूद भी लगातार बेखौफ हरे पेड़ों को काटा जा रहा है। ताज्जुब की बात यह है कि मेन हाईवे से जंगल की तरफ सीढ़ी भी बनाई गई जो प्राधिकरण को दिखाई नहीं दे रही है।
सीढ़ी से जंगल में प्रवेश कर पेड़ों को काटा जा रहा है और प्लाट बनाने की तैयारी चल रही है अभी तक कोई भी उचित स्तर की कार्रवाई दिखाई नहीं दे रही है।
लगातार हरे पेड़ों को काटा जा रहा है।जबकि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा नैनीताल को हरा भरा और स्वच्छ बनाने के लिए पहल भी की गई थी वर्तमान में हरियाली महोत्सव के अंतर्गत हरे पेड़ लगाने का पूरे उत्तराखंड में अभियान निरंतर चल रहा है उसके बावजूद भी नैनीताल शहर के अंदर हरे पेड़ों को बेखौफ काटा जा रहा है आखिर बिजली के मीटर की अनुमति कैसे मिल गई जबकि आम आदमी जब बिजली के मीटर के लिए जाता है तो उसे काफी मेहनत के बाद भी बिजली के मीटर की अनुमति नहीं मिलती है।