उत्तराखण्ड
नदी में कूदी अज्ञात महिला, एनएचपीसी कर्मी ने बचाई जान
– विनोद पाल
टनकपुर । मंगलवार शाम शारदा बैराज मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अज्ञात महिला ने अचानक शारदा नदी में छलांग लगा दी। घटना के दौरान मौके से गुजर रहे साहसी युवक नफीस हुसैन उर्फ नफ्फु मनिहार (निवासी मनिहार गोठ) ने बिना अपनी जान की परवाह किए तेज बहाव में छलांग लगाकर महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम लगभग 6:40 बजे बुरखा पहनी महिला अपने साथ मौजूद कुछ लोगों से कहासुनी कर रही थी। अचानक उसने नदी में छलांग लगा दी। पास से गुजर रहे NHPC विभाग के संविदा कर्मी नफीस हुसैन ने तत्परता दिखाते हुए नदी में कूदकर महिला को डूबने से बचा लिया।
इस साहसिक कार्य के बाद मां शारदा शक्तिमान ट्रक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नसीब समेत स्थानीय लोगों ने नफीस की बहादुरी की सराहना की। फिलहाल महिला की पहचान और उसके नदी में कूदने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है।



