कुमाऊँ
उपपा केंद्रीय महामंत्री ने रोडवेज में मृतक आश्रितों की भर्ती पर लगी रोक हटाने का स्वागत किया
मृतक आश्रितों को जल्दी से जल्दी अनुकंपा के आधार पर विभाग में समायोजित किया जाए: गोस्वामी
टनकपुर। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय महामंत्री गंगा गिरी गोस्वामी ने पर्वत प्रेरणा से बातचीत करते हुए बताया कि उत्तराखंड रोडवेज में मृतक आश्रितों की भर्ती में लगी रोक को अपर सचिव राधा रतूड़ी ने हटा दिया है।
श्री गोस्वामी ने कहा कि मैं उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन का संरक्षक होने के नाते सरकार के इस फैसले का स्वागत करता हूं और उत्तराखंड सरकार से अनुरोध करता हूं कि उत्तराखंड रोडवेज के समस्त मृतक आश्रितों को जल्दी से जल्दी अनुकंपा के आधार पर विभाग में समायोजित किया जाए, उन्होंने कहा कि सरकार भलेही देर से जागी हो। लेकिन सरकार अब देर न करते हुए उत्तराखंड रोडवेज के समस्त मृतक आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर विभाग में भर्ती करे। उन्होंने कहा हम सरकार से उम्मीद करते हैं, रोडवेज के समस्त बेरोजगार मृतक आश्रितों ने पिछले 3 वर्षों से तमाम ज्ञापन आंदोलन और धरना प्रदर्शन कर दिए हैं, लेकिन उसका कुछ परिणाम नहीं हुआ। अब देर आए दुरुस्त आए उत्तराखंड सरकार ने अच्छा फैसला लिया है।
श्री गोस्वामी ने कहा उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन का संरक्षक होने के नाते सरकार के इस फैसले का स्वागत करता हूं और सरकार से अनुरोध करता हूं,कि सरकार जल्दी से जल्दी शासन मुख्यालय स्तर से उत्तराखंड रोडवेज के सभी मृतक आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर उत्तराखंड परिवहन निगम में भर्ती करें। क्योंकि अब उत्तराखंड रोडवेज के सभी मृतक आश्रितों को अपर सचिव राधा रतूड़ी जी द्वारा अनुकंपा के आधार पर भर्ती किए जाने के संबंध में जानकारी सूत्रों के माध्यम से प्राप्त हुई है और इससे सभी मृतक आश्रितों के मन में एक उम्मीद की किरण जागी है।इसलिए मैं उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन का संरक्षक होने के नाते उत्तराखंड सरकार से दरख्वास्त करता हूं, कि उत्तराखंड रोडवेज के किसी मृतक आश्रित का भरोसा सरकार में से ना उठे और सभी मृतक आश्रितों का विश्वास सरकार पर बना रहे।
संवाददाता:-गौरव शर्मा टनकपुर