उत्तराखण्ड
उत्तर प्रदेश न्यायिक सिविल सेवा जज जूनियर डिवीजन परीक्षा 2022 में 26 वीं रैंक प्राप्त करने वाले प्रज्जवल अग्रवाल को किया गया सम्मानित
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – उत्तराखंड के जिला चम्पावत के रहने वाले प्रज्जवल अग्रवाल नें न्यायिक सेवा सिविल जज की तैयारी के लिए दिल्ली में कोचिंग के आलावा पूर्णागिरि तहसील में स्थापित जियें पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी मैं अध्ययन कर उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीज़न ) परीक्षा 2022 में 26 वीं रैंक प्राप्त की थी
जिसके चलते आज दिन सोमवार को उनके सम्मान में पूर्णागिरि तहसील में जियें पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी के छात्र-छात्राओं और समाज सेवक अनिल चौधरी पिंकी के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि नितिन शाह न्यायिक सिविल सेवा जज जूनियर डिवीजन और पूर्णागिरि तहसील के एसडीएम आकाश जोशी, और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ संरक्षक रोहिताश अग्रवाल मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल चौधरी पिंकी और अमित जोशी बिट्टू द्वारा की गई वही कार्यक्रम का संचालन सौरभ कलखुड़िया द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को पुष्पगुछ देकर स्वागत किया गया कार्यक्रम के दौरान सभी मुख्य अतिथियों ने जियें पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी के मौजूदा छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी से संबंधित टिप्स दिए वही नितिन शाह न्यायिक सिविल सेवा जज और एसडीएम आकाश जोशी नें सम्मानित करते हुए प्रज्जवल अग्रवाल को प्रतिक चिन्ह भेंट किया साथ ही उनके परिवार को बधाई देते हुए प्रज्जवल अग्रवाल के उज्वल भविष्य की कामना की
बताते चलें उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन परीक्षा 2022 में 26 वीं रैंक प्राप्त करने वाले प्रज्जवल अग्रवाल के पिता चैनसुख अग्रवाल लोहाघाट में व्यापारी और माँ ग्रहणी है प्रज्जवल नें अपनी सफलता का श्रेय माता पिता चाचा रोहिताश अग्रवाल और अपने गुरुजनों एवं पूर्व में पूर्णागिरि तहसील में तैनात रहे एसडीएम हिमांशु कफल्टीया को दिया सम्मानित कार्यक्रम में उमंग अग्रवाल, सुभाष बिष्ट, युवराज कोहली, हिमांशु बिष्ट, संजय चौड़ाकोटी, नवल किशोर तिवारी, नीरज जोशी, ईशु अग्रवाल, मोहित देउपा, सुभाष अधिकारी, गोपाल, बिष्ट, अंकित, राजेश, अंजली, ललित आदि लोग मौजूद रहे.