उत्तराखण्ड
उत्तराखंड यहां तीन युवकों ने की एक व्यापारियों की दिनदहाड़े पिटाई, गिरफ्तार
देहरादून के पलटन बाजार में दिनदहाड़े तीन युवकों ने एक व्यापारी की पिटाई कर दी। कुछ तमाशबीनों ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। धारा चौकी इंचार्ज शिशुपाल राणा के अनुसार पीड़ित व्यापारी मच्छी बाजार निवासी निखिल ने बताया कि सात-आठ माह पहले उन्होंने राजीव गांधी काम्पलेक्स स्थित बाहुबली फाइनेंस आफिस से दस हजार रुपये लोन लिया था। कुछ माह पहले वे कंपनी को 15 हजार रुपये का भुगतान कर चुके हैं। इसके बाद भी कंपनी का स्टाफ उनसे और रकम अदा करने की मांग कर रहा है तीन युवक पलटन बाजार में दुकान पर आए और उन्हें धमकाने लगे.आरोपितों के दबाव बनाने पर निखिल उनके आफिस चला गया।
आरोप है कि इस दौरान युवकों ने आफिस में दरवाजा बंदकर उनकी जमकर पिटाई की। इसके बाद निखिल मच्छी बाजार स्थित अपने घर आया और इस घटना के बारे में स्वजनों को बताया। जिसके बाद निखिल व उनका छोटा भाई अखिल समेत अन्य स्वजन इसके विरोध में फाइनेंस आफिस पहुंच गए। जिस पर आरोपित युवक निखिल को सड़क पर घसीट कर पीटते हुए पलटन बाजार ले गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपितों के पास चाकू और डंडे भी थे।