Connect with us

उत्तराखण्ड

तेज बारिश और टूटी सड़कों के बीच पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा उत्तराखंड प्रशासन

देहरादून से खबर है कि उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते जहां जनजीवन प्रभावित है वहीं पंचायत चुनाव कराने की तैयारी भी ज़ोरों पर चल रही है। राज्य चुनाव आयोग ने साफ किया है कि मौसम चाहे जैसा भी हो लेकिन चुनाव समय पर होंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए खास इंतजाम किए जा रहे हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया है कि सभी जिलों के डीएम से आपदा की स्थिति में काम करने की पूरी प्लानिंग मांगी गई है। अगर ज़रूरत पड़ी तो पोलिंग पार्टी को उनके ठिकाने तक हेलिकॉप्टर के ज़रिए भेजा जाएगा। अभी दो हेलिकॉप्टर तैयार रखे गए हैं जो सिर्फ राहत के लिए नहीं बल्कि मतदान के काम में भी लगाए जाएंगे।

चुनाव दो चरणों में कराए जाने हैं। पहला चरण 24 जुलाई और दूसरा 28 जुलाई को होगा। इस दौरान बारिश अपने चरम पर होगी और कुछ इलाके ऐसे हैं जहां तक सड़क के रास्ते पहुंचना मुश्किल होगा। यही वजह है कि सात जुलाई को सभी ज़िलों के डीएम से वीडियो कांफ्रेंस के ज़रिए बातचीत होगी ताकि किसी भी मुश्किल का हल पहले से तय किया जा सके।

चुनाव आयोग लगातार मौसम विभाग से जानकारी ले रहा है। जहां सड़कों के बंद होने या भूस्खलन की खबरें मिली हैं वहां खास नजर रखी जा रही है। आयोग का कहना है कि वोट देने वाले लोगों या चुनाव में ड्यूटी करने वालों को मौसम की वजह से कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से भी आदेश दिए गए हैं कि आपदा प्रबंधन की टीम पूरी सतर्कता से तैयार रहे। अगर किसी जगह सड़क से पहुंचना संभव नहीं होगा तो हेलिकॉप्टर के जरिए वहां पहुंचने की कोशिश की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  देहरादून में बारिश बनी आफत, दो घर जमींदोज दस मकान खाली कराए गए

इस बार का पंचायत चुनाव सिर्फ लोकतंत्र का मौका नहीं बल्कि सरकारी मशीनरी की तैयारी का भी इम्तिहान होगा। आयोग का कहना है कि चाहे बारिश हो या पहाड़ी रास्ते टूटे हों लोकतंत्र का रास्ता नहीं रुकेगा।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News