कुमाऊँ
उत्तराखंड: ब्लैक फंगस का मिला एक संदिग्ध मरीज, पहाड़ से हल्द्वानी किया रेफर
राज्य में एक तो पहले ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी फैली हुई है और उसी बीच एक बड़ी और खतरनाक बीमारी ने राज्य में दस्तक दे दी है।बता दे ब्लैक फंगस की शुरूआतअब उत्तराखंड में भी हो चुकी है। पहले देहरादून में इसके लक्षण देखने को मिले है। अब कुमाऊं में संदिग्ध ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया है। जिसके बाद स्वास्थ विभाग में हडक़ंप मच गया।
अल्मोड़ा में जांच के बाद अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया है। वहां पर संदिग्ध मरीज की जांच की जाएगी।जानकारी देते हुए अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अमित आर्या ने बताया कि अल्मोड़ा के एक चिकित्सक के 64 वर्षीय बुजुर्ग पिता कोरोना संक्रमित होने के बाद कोविड अस्पताल बेस में भर्ती किया गया। पिछले तीन दिन उनकी आंख में सूजन और तेज सर दर्द की शिकायत बढ़ गई। ऐसे में चिकित्सकों ने उनका सीटी स्कैन कराया।सीटी स्कैन देखने के बाद चिकित्सकों के होश उड़ गये। उनमेंं संदिग्ध ब्लैक फंगस के लक्षण पाए गए। वह कोरोना संक्रमित होने के साथ ही शुगर के मरीज भी हैं।
अल्मोड में ब्लैक फंगस की जांच की सुविधा नहीं होने पर मरीज को ब्लैक फंगस का संदिग्ध मरीज मानते हुए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रफेफर कर दिया गया है। मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि जांच के बाद ही होगी। लेकिन उसमें जो लक्षण मिले है वह ब्लैक फंगस की तरह है।