Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड बोर्ड ने दी खुशखबरी, फेल छात्रों को मिलेगी तीन बार परीक्षा देने की छूट

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में असफल रहे छात्रों को लेकर अहम निर्णय लिया है। बोर्ड की ओर से तय किया गया है कि जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं, उन्हें तीन अवसरों में पास होने का मौका मिलेगा। इस फैसले से हजारों छात्रों को राहत मिलने की उम्मीद है, जो मामूली अंकों से असफल होने के कारण आगे की पढ़ाई से वंचित रह जाते थे।

हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में इस बार कुल 1,09,8559 छात्र सम्मिलित हुए थे, जिनमें से लगभग दस हजार छात्र परीक्षा में असफल हो गए। इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए 1,06,345 छात्रों में से करीब 18 हजार विद्यार्थी पास नहीं हो सके। इन छात्रों में से वे छात्र जो हाईस्कूल में दो विषयों और इंटरमीडिएट में एक विषय में फेल हुए हैं, उन्हें तीन बार परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।

बोर्ड ने यह भी तय किया है कि पहली अवसरात्मक परीक्षा जुलाई 2025 में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए आवेदन अप्रैल और मई में लिए जाएंगे। इसके बाद अगली मुख्य परीक्षा 2026 में होगी और उसके बाद एक बार फिर उसी साल एक अतिरिक्त सुधार परीक्षा का विकल्प छात्रों को मिलेगा।

बोर्ड के अपर सचिव बृहमोहन रावत ने बताया कि यह निर्णय छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि वे एक या दो विषयों में असफल होने की स्थिति में भी अपनी पढ़ाई को बिना रुकावट जारी रख सकें। परिषद का मानना है कि इससे विद्यार्थियों को बेहतर तैयारी का समय मिलेगा और वे मानसिक दबाव से उबर कर दोबारा परीक्षा में सफल हो सकेंगे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News