Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

उत्तराखंड : 434 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया तस्कर

उत्तराखंड पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक कैंटर से 434.748 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।उत्तराखंड पुलिस अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं. पुलिस को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ और पुलिस की टीम ने एक कैंटर से 434.748 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।मुखबिर खास द्वारा मिली सूचना के आधार पर उधम सिंह नगर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर एसटीएफ की कुमाऊं क्षेत्र की रुद्रपुर यूनिट एवं पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए देर रात्रि वाहन संख्या यूके 06 सीबी 4534 को रोककर वाहन तलाशी लीं. वाहन की तलाशी के दौरान 434.748 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी चालक ने अपना नाम राजू पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम बेलवा थाना फरधान जिला लखीमपुर-खीरी बताया. आरोपी ने कहा यह गांजा सुरेश गुप्ता के कहने पर उधम सिंह नगर बेचने के लिए जा रहा हूं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया. वहीं दूसरे आरोपी सुरेश गुप्ता की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी हैं।एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मुखबिर खास द्वारा मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ कुमाऊं की रुद्रपुर यूनिट और पुलभट्टा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 434.748 किलोग्राम गांजा किया है. पुलिस ने परिवहन कर रहे राजू पुत्र रहमत अली को गिरफ्तार किया गया है. जबकि दूसरा आरोपी सुरेश गुप्ता पुत्र अज्ञात की गिरफ्तारी की तलाश टीमों ने शुरू कर दी है।एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री का संकल्प है की प्रदेश को 2025 तक नशा मुक्त बनाना. इस संकल्प को साकार करने के लिए उधम सिंह नगर पुलिस लगातार अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

More in Uncategorized

Trending News