Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

Uttarakhand को 25 साल पूरे, PM Modi समेत इन नेताओं ने दी राज्य के लोगों को बधाई, लिखी ये बड़ी बात

uttarakhand-25-years completes PM MODI

25 Years Of Uttarakhand: नौ नवंबर 2000 को उत्तराखंड राज्य की स्थापना की गई थी। ऐसे में आज उत्तराखंड को 25 साल पूरे हो गए है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्या की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर बधाई दी है। पीएम मोदी के अलावा बाकी प्रमुख नेताओं ने भी उत्तराखंड के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।

25 Years Of Uttarakhand: उत्तराखंड को 25 साल पूरे होने पर PM Modi ने दी बधाई

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट शेयर कर बधाई दी है। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर राज्य के मेरे सभी भाई-बहनों को अनेकानेक शुभकामनाएं। प्रकृति की गोद में बसी हमारी यह देवभूमि आज पर्यटन के साथ-साथ हर क्षेत्र में प्रगति की नई रफ्तार भर रही है।

प्रदेश के इस विशेष अवसर पर मैं यहां के विनम्र, कर्मठ और देवतुल्य लोगों की सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।” बताते चलें राज्य के इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी देहरादून आएंगे। जिसमें वो 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दी शुभकामनाएं

उत्तराखंड की रजत जयंती के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पोस्ट शेयर कर बधाई दी है। उन्होंने लिखा, “उत्तराखंड राज्य की स्थापना के रजत जयंती वर्ष की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य और समृद्ध संस्कृति की भूमि यह राज्य आने वाले वर्षों में निरंतर प्रगति, शांति और समृद्धि की नई ऊंचाइयां छूता रहे, यही ईश्वर से कामना है।”

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशांक ने भी दी बधाई

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशांक ने लिखा, “प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई. यह वही पवित्र भूमि है जहां ऋषियों का तप, सैनिकों का शौर्य और मातृशक्ति का त्याग एक साथ प्रवाहित होता है. उत्तराखंड ने सदैव देश को बलिदान, संस्कृति और सेवा की भावना से प्रेरित किया है।

यह भी पढ़ें -  दुर्घटना में घायल गाय का गौसेवकों नें किया उपचार। पशुओं के प्रति दिखाई संवेदनशीलता।

इस अवसर पर मैं उन सभी अमर आंदोलनकारियों को नमन करता हूं, जिन्होंने राज्य निर्माण के लिए अपना सर्वस्व अर्पित किया। आइए, इस पावन दिन पर हम संकल्प लें कि अपनी मेहनत, समर्पण और संस्कृति के बल पर उत्तराखंड को विकास, शिक्षा, पर्यावरण और समृद्धि का अग्रणी राज्य बनाएंगे।”

योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “पौराणिक परंपराओं की पावन धरा, पवित्र स्थलों से समृद्ध ‘देवभूमि’ उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस की उत्तराखण्ड वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यह राज्य सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध बन रहा है. बाबा श्री केदारनाथ जी से प्रार्थना है कि भारत का यह ‘मुकुट मणि’ विकास के सुपथ पर सतत गतिमान रहे।”

रेखा गुप्ता ने दी बधाई

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस एवं रजत जयंती वर्ष के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. हिमालय की गोद में बसा यह राज्य गंगा-यमुना का उद्गम स्थल और चारों धामों की पुण्यभूमि होने के कारण हमारी संस्कृति, अध्यात्म और प्रकृति की अनुपम विरासत का प्रतीक है”

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News