Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

उत्तराखंड:1 जून से मिल सकती है कर्फ्यू में ढील

उत्तराखंड में 1 जून से कोरोना कर्फ्यू की अवधि खत्म होने जा रही है और इसे लेकर कई बातें सामने आ रही है कि कर्फ्यू खत्म होने की अवधि के बाद कई राहतें सरकार द्वारा आम जनता को दी जाएगी वही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार रविवार या सोमवार को इस पर फैसला कर सकती है। पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कुछ दिन पहले कोरोना कर्फ्यू में छूट मिलने हेतु संकेत दिए थे।बाजार खुलने की समय सीमा नए चरण में बढ़ाई जा सकती है।

दैनिक आवश्यकता की चीजे उपलब्ध कराने वाली दुकानें आठ से 11 बजे तक तीन घंटे के लिए खुल रही हैं। कर्फ्यू के नए चरण में इस सीमा को बढ़ाकर चार या पांच घंटे किया जा सकता है। इसके अलावा पर्वतीय जिलों में जाने के लिए अभी राज्य के लोगों को भी कोरोना वायरस की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य हैं, इस नियम को संसोधित किया जा सकता है।हालांकि सरकार कटेंनमेंट जोन में सख्ती बरकरार रखेगी। परचून की दुकाने अभी केवल हफ्ते में खुल रही है और इसे बढ़ाया जा सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि सरकार क्या सख्ती कायम रखते हुए कोरोना वायरस के मामले को और कंट्रोल में लाती है या फिर जरूरतों को देखते हुए कुछ नर्मी देती हैं क्योंकि व्यापारी संघ की ओर से उसपर लगातार दवाब बन रहा है।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News