Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

उत्तराखंड- कक्षा 9 की छात्रा की गधेरे में गिरने से दर्दनाक मौत

बागेश्वर। कपकोट क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आ रही है बता दे कि घास काटने गई एक छात्रा की गधेरे में गिरकर दर्दनाक मृत्यु हो गई है। हादसा बागेश्वर कपकोट थाना पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत बेलंग में हुआ। भारी बरसात के कारण बेलंग गधेरे का जलस्तर भी बेहद बढ़ा हुआ है। मृतका 9 वीं कक्षा की छात्रा थी और अपने घर से घास काटने के लिए गई हुई थी। जब वह घास काट कर वापस आ रही थी तब वह लकड़ी के पुल से सीधा गधेरे में जा गिरी और तेज उफान में बह गई और छात्रा की दर्दनाक मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतका का शव कन्युटी के पास बरामद किया है। हादसे के बाद से ही मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धोनाली क्षेत्र में आनंद प्रसाद अपने परिवार के साथ रहते हैं। हाल ही में उनकी 15 वर्षीय बेटी गरिमा आर्य घर से घास काटने के लिए जंगल की ओर गई हुई थी। घास काट कर जब वह वापस आ रही थी तब लकड़ी के पुल पर से उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह सीधा गदेरे में गिर गई और डूब गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया गया। गदेरे से मृतका का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। हादसे के बाद से ही गांव में शोक का माहौल है और मृतका के परिवार में भी शोक की लहर छा गई है।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित का गजराज पर व्यंग,बोले मैं आपकी तरह अपने सर्टिफिकेट संदूक में छुपा के नहीं रखता
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News