Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड को मिला नया मुख्य सचिव, 1 अप्रैल से पदभार संभालेंगे आईएएस आनंद वर्धन

उत्तराखंड में प्रशासनिक बदलाव के तहत वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन को प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। वे 31 मार्च को वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के सेवानिवृत्त होने के बाद 1 अप्रैल से पदभार संभालेंगे। सरकार ने यह निर्णय उनके रिटायरमेंट से चार दिन पहले ही ले लिया, जिससे लंबे समय से चल रही अटकलों पर विराम लग गया। आनंद वर्धन 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उत्तराखंड में सबसे वरिष्ठ अधिकारी होने के कारण उनका चयन पहले से लगभग तय माना जा रहा था। वर्तमान में वे शासन में अपर मुख्य सचिव (ACS) के रूप में कार्यरत हैं। राज्य में इस समय केवल एक ACS स्तर का अधिकारी मौजूद है, जिसके चलते सरकार के पास मुख्य सचिव पद के लिए कोई अन्य विकल्प नहीं था।

इससे पहले, वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को दो बार छह-छह महीने का सेवा विस्तार मिल चुका था, लेकिन अब वे 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो जाएंगी। उन्होंने पहले ही मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए आवेदन कर दिया है, और इस बात की संभावना जताई जा रही है कि उत्तराखंड सरकार उन्हें इस पद पर नियुक्त कर सकती है। दरअसल, अप्रैल के महीने में सूचना आयोग में केवल एक सूचना आयुक्त बच जाएंगे, जिससे आयोग का कार्य प्रभावित हो सकता है। इसे देखते हुए सरकार अप्रैल में मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति को अनिवार्य रूप से पूरा करेगी। इस बदलाव के साथ उत्तराखंड की प्रशासनिक व्यवस्था में नए नेतृत्व के तहत कार्य प्रणाली में बदलाव की उम्मीद की जा रही है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News