उत्तराखण्ड
उत्तराखंड सरकार ने इन तीन राज्यों से आने वाले लोगों की सख्ती से जांच करने के दिए निर्देश
कोरोनावायरस के नए वेरिएंट को देखते हुए सरकार ने तीन राज्यों से आने वाले लोगों की सख्ती से जांच करने के निर्देश दिए हैं।महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश से आने वाले लोगों पर नज़र रखी जाएगी। खासकर हवाई जहाज के जरिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरने वाले सभी यात्रियों की शत-प्रतिशत कोरोना जांच की जाएगी। लाजमी है कि सरकार इस वैरिएंट को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतना नहीं चाहती।इसके अलावा टीकाकरण की गति बढ़ाने को लेकर देहरादून जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त मोबाइल टीमें तैनात की जाएंगी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। ये निर्देश डीएम द्वारा वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई कोविड समीक्षा बैठक में दिए गए।बैठक में जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक डोईवाला को निर्देशित किया कि दिए कि महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, केरल से आने वाली फ्लाइट के सभी यात्रियों की सख्ती से कोरोना जांच की जाए। गौरतलब है कि तीनों ही राज्यों में इस वैरिएंट के मामले पाए गए हैं।
















