उत्तराखण्ड
उत्तराखंड-भारी भूस्खलन के चलते करीब 50 से ज्यादा जानवरों की मौत
राज्य में भारी बारिश आफत बनती जा रही है। पौड़ी गढ़वाल श्रीनगर विधानसभा के खिर्सू ब्लॉक में बीती रात आफत की बारिश हुई है। खिर्सू ब्लॉक के नौगांव चलूड़ी में भारी बारिश से भूस्खलन हो गया।जबकि, भूस्खलन की चपेट में आने से करीब 50 से अधिक बकरियां, दो बैल और तीन गाय दब गई। वहीं, राहत की बात ये रही की भूस्खलन से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन इस हादसे के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
बताया जा रहा है कि यहां बीर सिंह और सोबत सिंह की गौशालाओं में बंधी 51 बकरियां, 4 बैल, 3 गाय और 1 बछड़े की मौत हो गई। घटना बीते देर रात्र 1 बजे के करीब की बताई जा रही जहाँ नौगांव के चलूड़ी में भारी बारिश के चलते भूस्खलन हो गया वहीं भूस्खलन की चपेट में आने से करीब 50 से अधिक बकरियां, दो बैल और तीन गाय मलबे में दब गयी, गनीमत ये रही की एक बड़ा हादसा होने से टल गया और कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन घटना के बाद से ही पुरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है वहीं, घटना की सूचना मिलते ही तत्काल टीम रवाना हुई. तहसीलदार मौके पर पहुंच चुके हैं और नुकसान का आकलन करने के बाद रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।