Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड-यहां पहली बार नजर आया यलो मानीटर लेजर्ड

देहरादून में पहली बार पीला मानीटर लेजर्ड रेस्क्यू किया गया है। अब से कुछ देर पहले रिस्पना पुल के पास श्रमिक बस्ती के नजदीक से इस बड़ी मांसाहारी छिपकली को पकड़ा गया है। देहरादून में पीले रंग की यह बड़ी छिपकली पहली बार दिखाई पड़ी हैं। वन विभाग की रेस्क्यू टीम उसे जंगल में छोड़ने के लिए रवाना हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बस्ती के पास एक विशाल पीली छिपकली को देखकर हड़कंप मच गया। यह जानकारी वन विभाग को मिली तो वन विभाग के कर्मचारी उसकी रखवाली के लिए तैनात कर दिए गए। इस बीच डीएफओ राजीव धीवान ने वन विभाग की रेस्क्यू टीम को यह जानकरी दी और टीम को मौके पर बुलाया ताकि लेजर्ड को रेस्क्यू किया जा सके।रेस्क्यू टीम के प्रभारी रवि जोशी और जीतेंद्र बिष्ट मौके पर पहुंचे और लेजर्ड को काबू करके उसे एक बोरे में रखा गया। नापने पर लेजर्ड की लंबाई चार फीट के आसपास पाई गई।

रवि जोशी के अनुसार यह मांसाहारी वन्य जीव देहरादून में पहली बार दिखाई पड़ा है.इससे हमारे जंगलों में जैव विविधता का पता चलता है। उन्होंने बताया कि इंसानों को तो इससे इतना खतरा नहीं है लेकिन यह मांसा हारी होने के कारण भूख होने पर छोटे जानवरों पर भी हमला कर सकती थी। टीम इस येलो मानीटर लेजर्ड को जंगल में छोड़ने के लिए रवाना हो गई है।

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश में देर रात दो कारों की भिड़ंत, पर्यटकों ने कर दिया जमकर हंगामा, निकली तलवार, युवती चोटिल
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News