उत्तराखण्ड
उत्तराखंड आ रहे हैं तो कोरोना टेस्ट, निगेटिव रिपोर्ट साथ में लाएं
कोरोना के बढ़ते मामलों को देख जहां एक तरफ सरकार का सख्त रुख देखा जा रहा है वहीं दूसरी तरफ बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वालों की फ़जीहत होने लगी है। इस बीच बिना रिपोर्ट के यहाँ आये कई पर्यटकों को वापस बैरंग लौटना पड़ रहा है। कोरोना नियंत्रण के लिए उत्तराखंड सरकार की नई गाइड लाइन के तहत यहां आने वालों को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट साथ में लाना आवश्यक कर दिया गया था। बावजूद इसके लोग लापरवाही बरतने लगे हैं।
कोरोना के बढ़ते मामले देख बिना रिपोर्ट के आने वालों पर जनपद सीमाओं में प्रशासन की पैनी नजर है।
कई लोगों को नियमों का पालन न करने के कारण लौटा दिया जा रहा है। इधर पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि पिछले साल से ही उनका कारोबार ठप है, पर्यटन सीजन शुरू होने लगा है। ऐसे में जो पर्यटक यहां पहुँच रहे हैं और किसी कारणवस साथ मे रिपोर्ट नहीं ला पा रहे हैं,उनके लिए बीच का रास्ता निकाला जाना चाहिए, या फिर यहीं कोरोना टेस्ट करवाये जाने की व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि अतिथि देव भव: शब्द का भी ख्याल रहे।
एक साल बाद कोरोना की लहर फिर से तेजी के साथ बढ़ने लगा है। यह महामारी एक दूसरे को न फैले इसके लिए मास्क, दो गज की दूरी तथा सेनिटाइजर का प्रयोग अवश्य किया जाना चाहिए। कृपया कोरोना हो गया पुराना यह कतई न समझें।