उत्तराखण्ड
मुसीबत में उत्तराखंड पुलिस होगी आपके पास,एप करेगा पुरी मदद
जब अमिताभ बच्चन की आवाज में दी गई उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा उत्तराखंड पुलिस एप की जानकारी।
रुद्रपुर। मौका था गणेश महोत्सव का, जिसका आयोजन सिडकुल रुद्रपुर में चल रहा था। महोत्सव के माध्यम से सभी लोगों को मशहूर मिमिक्री मैन जय विजय सचान द्वारा अमिताभ बच्चन व अन्य अभिनेताओं की आवाज में उत्तराखंड पुलिस एप की जानकारी दी गई।
बताया गया अब आम जनता किस तरह अपनी शिकायत को पुलिस तक पहुंचा सकती है।
इसके अतिरिक्त एसपी सिटी रुद्रपुर द्वारा विस्तृत रूप से एप के बारे में उपलब्ध अन्य जानकारी मौजूद लोगों को दी गई। जिसमें नशा संबंधी अपराध, महिला संबंधी अपराध की जानकारी प्रमुख रूप से दी गई।
















