Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड-इस विभाग में अफसरों के तबादलों की तैयारी


देहरादून। शिक्षा विभाग में कुछ अफसरों को इधर से उधर किए जाने की तैयारी है। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। जिनके तबादले होने हैं, उनमें खंड शिक्षा अधिकारी से लेकर अपर शिक्षा निदेशक स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। प्रदेश में इन दिनों शिक्षकों और अधिकारियों के तबादलों की प्रक्रिया चल रही है। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के मुताबिक तबादलों के लिए सुगम-दुर्गम क्षेत्र के निर्धारण के बाद तबादलों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अधिकारियों के तबादलों के लिए शासन को जो प्रस्ताव भेजा गया है, उसमें खंड शिक्षा अधिकारी से लेकर संयुक्त निदेशक और अपर निदेशक स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। जल्द ही इसका आदेश जारी हो सकता है।

धारा 27 के तहत होंगे तबादले शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के मुताबिक पिछले साल कई गंभीर बीमार शिक्षकों के तबादले नहीं हो पाए थे। इन शिक्षकों के तबादले इस साल किए जाएंगे। विभाग की ओर से धारा 27 के तहत इस तरह के शिक्षकों की सूची तैयार की गई है।

यह भी पढ़ें -  अवैध हथियारों के साथ भाजपा विधायक का भाई गिरफ़्तार

More in उत्तराखण्ड

Trending News