कुमाऊँ
उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने दिया सीएम को ज्ञापन
टनकपुर। उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने खटीमा फाइबर फैक्ट्री के गेस्ट हाउस में बीते दिवस मंगलवार की मध्य रात्रि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को रोडवेज के समस्त मृतक आश्रितों को परिवहन निगम में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति देने से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
दिये गए ज्ञापन में रोडवेज के मृतक आश्रितों का केवल यह कहना था। कि उत्तराखंड सरकार वन निगम और जल निगम के मृतक आश्रितों को तो अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति दे रही है। लेकिन रोडवेज के मृतक आश्रितों की परिवहन निगम में नियुक्ति से संबंधित एक सूत्रीय मांग को पिछले चार वर्षों से अनदेखा कर रही है। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि इस बार 28 अक्टूबर 2021 को कैबिनेट की होने वाली बैठक में उनकी परिवहन निगम में नियुक्ति से संबंधित समस्या को जरूर रखा जाएगा। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष गौरव शर्मा, महामंत्री नमांशु,उपाध्यक्ष शुभम सिंह आदि मौजूद रहे।