उत्तराखण्ड
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने भेजा पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन, कहा पूरे राज्य में हो बाहरी लोगों का सत्यापन
हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, प्रदेश महामंत्री रामलाल खंडूरी तथा जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने मंच की तरफ से पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार को ज्ञापन भेजकर कहा है कि पूरे राज्य में बाहरी लोगों का सत्यापन गंभीरता पूर्वक सत्यापन किया जाना चाहिए।
राज्य आंदोलनकारी मंच ने कहा है कि अलग राज्य बनने के बाद उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में बाहर से आए अनेक लोगों ने बड़े-बड़े शिक्षण संस्थान, घर बना लिए हैं। इसके साथ ही नदी किनारे तथा देहाती इलाकों में भी बसासत बना ली है। उन्होंने कहा कि कई बार आपराधिक वारदातें भी ऐसे जगहों पर हो रही है, राज्य आंदोलनकारी मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बाहर से लोग आकर बस चुके हैं, जिनका सत्यापन बहुत जरूरी है। उत्तराखंड राज्य को संवेदनशील मानते हुए उन्होंने कहा उत्तराखंड की सीमाएं 2 देशों से लगी हुई हैं ऐसे में सीमावर्ती क्षेत्रों का भी गहनता पूर्वक सत्यापन किया जाना चाहिए। मंच की तरफ से जारी ज्ञापन में कहा गया है कि पुलिस ऐसे आपराधिक तत्वों का भी सत्यापन करें जो यहां आकर गांव में भी बसे हैं और भूमिगत हैं।