Connect with us

उत्तराखण्ड

टनकपुर के विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस

टनकपुर। दयानंद इंटर कॉलेज टनकपुर में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत भाषण आदि प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम का संचालन छात्र पंकज भट्ट ने किया।

छात्रों ने बतलाया की 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड 27 वे राज्य के रूप में शामिल किया गया। विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका सक्सेना ने उत्तराखंड के इतिहास के बारे में बताया कि उत्तराखंड बनाने की मांग 1897 से की गई जब महारानी विक्टोरिया का कुमाऊं आगमन हुआ था, उसके पश्चात कई आंदोलन किए गए ।

सर्वप्रथम इस राज्य को उत्तरांचल नाम दिया गया तत्पश्चात जनवरी 2007 को स्थानीय लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इसका आधिकारिक नाम बदलकर उत्तराखंड कर दिया गयाइसी क्रम में शिक्षक सुरजीत ने उत्तराखंड में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया तथा इनको दूर करने के लिए प्रयासरत रहने को कहा। विद्यालय की प्रधानाचार्य माहेश्वरी पांडे ने अपने विचार रखे कि हमें उत्तराखंड को गौरवपूर्ण सम्मान दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।

विद्यालय के प्रबंधक डॉ मनुश्रवा आर्य ने उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी । विद्यालय के इस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष श्रीमती गायत्री कृपा, साक्षी, निर्मला, काजोल, प्रीति, प्रियंका, ज्योति, शिखा, पूजा, मौनी ललित, संदीप, दुर्गा आदि उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट – विनोद पाल

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी स्पा सेन्टरों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने किया औचक निरीक्षण, अनियमितता पाये जाने पर 4 स्पा सेंटरों पर की कार्यवाही
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News