कुमाऊँ
उत्तराखंड-बरात आने से पहले दुल्हन कोई प्रेमी संग फरार
उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां के एक गांव की युवती की शादी खटीमा के युवक से तय हुई थी। शुक्रवार को बारात आने वाली थी जिसके लिए गुरुवार को देर रात तैयारियां पूरी कर लेने के बाद परिवार के सभी लोग सो गए। जब सुबह चार बजे नींद खुली तो दुल्हन गायब मिली। परिजनों ने घर वह पड़ोस में युवती की खोजबीन की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उनका माथा ठनका और घर में रखे नगदी और जेवरात देखे तो वह भी गायब मिले युवती अपने साथ नगदी और लाखों के जेवर भी समेट कर ले गई, घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया सीसीटीवी फुटेज देखने पर युवती घर से बाहर जाते हुए दिखाई दे रही है।
पुलिस के अनुसार युवती के किसी युवक के साथ भाग जाने की बात कही जा रही है। परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक तेजपाल राकेश निवासी लखनऊ कॉलोनी के खिलाफ धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही दोनों को ढूंढ लिया जाएगा। युवती सीसीटीवी फुटेज में घर से बाहर जाती नजर आ रही है।