Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

उत्तराखंड – जंगली मशरूम बना ज़हर, एक ही परिवार के छह सदस्य बीमार, रातों-रात 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाए

बागेश्वर – जिले के दुगनाकुरी तहसील के औलियागांव में जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के छह सदस्य बीमार पड़ गए। सभी को रातों-रात 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बागेश्वर पहुँचाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार सभी की हालत अब स्थिर है।

जानकारी के अनुसार, दिनेश राम (50) बुधवार को खेतों में काम कर रहे थे। इस दौरान उन्हें अपने भाई सुंदर राम के खेत में कुछ मशरूम दिखे। वे उन्हें तोड़कर घर ले आए और रात के भोजन में मशरूम की सब्जी बनाई। भोजन के कुछ देर बाद ही परिवार के सभी सदस्य उल्टी, सिर दर्द और पेट दर्द की शिकायत करने लगे। बीमार पड़े लोगों में दिनेश राम (50), उनकी पत्नी हेमा देवी (40), अंजू देवी (28) पत्नी सुंदर राम, आशू (11) पुत्र दिनेश राम, खुशी (3) पुत्री सुंदर राम और गौरव (5) पुत्र सुंदर राम शामिल हैं।फिजिशियन डॉ. चंद्र मोहन सिंह भैसोड़ा ने बताया कि सभी मरीजों की हालत में सुधार है और उन्हें जनरल वार्ड में भर्ती किया गया है।

लोग नहीं ले रहे सबक –
जिले में जंगली मशरूम खाने से बीमार होने की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। इस साल जुलाई में कुंवारी गांव में एक महिला की मौत भी इसी वजह से हुई थी। चिकित्सकों ने जनता से अपील की है कि वे जंगली मशरूम का सेवन न करें, क्योंकि इनमें विषैले तत्व होने की संभावना रहती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  कांग्रेस विधायक ने उठाया पलायन का मुद्दा, बोले आज पूर्व मुख्यमंत्रियों के देहरादून में हैं मकान

More in Uncategorized

Trending News