Uncategorized
उत्तराखंड में अगले तीन दिन तक बदला रहेगा मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार
उत्तराखंड में अगले तीन दिन तक मौसम का मिजाज बदला रहने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने 31 मार्च को कहीं-कहीं गर्जन के साथ-साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावनाएं जताई है।
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार रविवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों में गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि देहरादून, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत में भी कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश हो सकती है।
तीन अप्रैल तक बदला रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के अनुसार तीन अप्रैल तक बदला रहने की संभावना है। वहीं प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।