Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

उत्तराखंड- तुम्हारा परिचय अपरिचय नही

महाकवि सम्मेलन आयोजित

‘जहाँ ना पहुचे रवि, वहाँ पहुचे कवि’ बात कल रात राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कवि व लघु कथा मंच पर एक साथ चरितार्थ होते दिखी। यूँ तो लिखना सब चाहते है पर लिखा कम ही लोगो के द्वारा जाता है। लिखना और अच्छा लिखना दोनों अलग-अलग हैं। उसमें भी अगर कविताओं की बात जी जाय तो गणित की तरह ही यह भी नॉट ए कप ऑफ़ एवरीबॉडी टी की तरह हैं।यानी कवुत लिखना आसान काम नही है और अपनी कविताओं से स्वस्थ मनोरंजन, संवेदनाओं,विभिन्न प्रकार के भावों, स्मृतियों, कल्पनाओं के भव सागर में डुबकी लगाते कविगण समां बाँधे हुए थे।
साहित्य की सेवा करने वाली साहित्यिक पत्रिका सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका में आयोजित अंतरास्ट्रीय लघुकथा प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई जिसमें सैकड़ो साहित्यकार इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिए व इस प्रतियोगिता को संपन्न किया विजेताओं की घोषणा सामयिक परिवेश उत्तराखड अध्याय में कल शाम को सामयिक परिवेश की प्रधान संपादक सह अध्यक्ष ममता मेहरोत्रा संपादक संजीव कुमार मुकेश,सह संपादक सह राष्ट्रीय सलाहकार श्याम कुँवर भारती जी के उपस्थिति में संपन्न हुई इस आयोजन की अध्यक्षता कर रहे बी, एस अधिकारी जी मुख्य अतिथि पद पर उपस्थित संतोष श्रीवास्तव जी व विशिष्ट अतिथि दीप चंद्र पांडेय जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति बनाई रखी इस आयोजन में भव्य काव्य गोष्ठी भी आयोजित की गई।जिसमें विभिन प्रतिभागियों ने भाग लिया कार्यक्रम को शानदार बनाया आयोजन दिनांक 30/6/ 2021 को रात्रि 8:00 बजे से किया गया।

सामयिक परिवेश उत्तराखंड अध्याय के राज्य सलाहकार दीपांशु जी ने शानदार मंच संचालन किया, सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के छायाचित्र की स्थापना और दीप प्रज्वलन कार्यक्रम अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि के द्वारा संपन्न हुए और फिर आदरणीया कंचन उपाध्याय जी ने मां शारदे की स्तुति अपने मधुरकंठ से प्रस्तुत की उसके पश्चात किरन पंत”वार्तिक” ने सुंदर स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का स्वागत किया तदुपरांत सामयिक परिवेश की प्रधान संपादक ममता मेहरोत्रा जी के सारगर्भित उद्बोधन व विजेताओं को बधाई प्राप्त हुआ,उन्होंने यह भी बतलाया कि विजेताओं की राशि 28 जुलाई को आदरणीया ममता मेहरोत्रा जी के पिता जी की पुण्यतिथि पर सामयिक परिवेश के झारखंड अध्याय में भव्य आयोजन में उनके पता सहित बैंक खाता में भेजी जाएंगी।उसके पश्चात श्याम कुँवर भारती जी के द्वारा उद्बोधन साथ ही सभी विजेताओं की घोषणा हुई उन्होंने बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ सभी को बधाई दिया जिसमें प्रथम पुरस्कार सामयिक परिवेश मध्यप्रदेश अध्याय की राज्यसलाहकर कीर्ति तिवारी को प्राप्त हुआ द्वितीय पुरस्कार आसा दिनकर आस व तृतीय पुरस्कार शिप्रा शालनी चतुर्थ पुरस्कार विभा रानी श्रीवास्तव, डॉ मंजू गुप्ता,डॉ सुनीता जजोदीया,निहाल चंद शिवहरे,सामयिक परिवेश मध्यप्रदेश अध्याय की उप संपादक वर्षा तिवारी बिजुरी,अनुपम सिंह,सुषमा सिन्हा इस क्रम में सभी विजेताओं की घोषणा उनके करकमलों से संपन्न हुई सभी ने विजेताओं को बधाइयां दी।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान

प्रशस्ति पत्र के साथ नगद पारितोषिक भी प्रदान किया गया। सभी अतिथियों का उद्बोधन हुआ जिसमें सभी ने विजेताओं को बधाई दिया और फिर सभा अध्यक्ष की अनुमति से कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए क्रम से प्रतिभागियों के एक से बढ़कर एक काव्य पाठ की लाजवाब और अद्भुत प्रस्तुतियां हुई।
1. शुभम पटेल चित्रकूट (यूपी)
2.राहुल पुरोहित अंजान (उत्तराखंड)
3.मिथिलेश कुमार सिंह वाराणसी उत्तर प्रदेश
4.बी. एस. अधिकारी (उत्तराखंड)
5.राजेश तिवारी ‘मक्खन’ झांसी उ. प्र.
6.चन्द्रा उप्रेती अल्मोड़ा(उत्तराखंड)
7.किरन पंत ‘वर्तिका’ हल्द्वानी (उत्तराखंड)
8.दीप चंद्र पांडेय उत्तराखंड
9. डॉ. सत्येन्द्र हिमाचल
10. भास्कर सिंह नेगी बागेश्वर
11. आकाश राघव (उत्तर प्रदेश)
12.मनोज कुमार खोलिया,बागेश्वर उत्तराखंड
13.सोनू उप्रेती “साँची” अल्मोड़ा(उत्तराखण्ड)
14. रवीन्द्र कुमार शर्मा हिमाचल
15.कंचन उपाध्याय बागेश्वर (उत्तराखंड)
16.कलमकार उत्तराखंड
17.सुधीर श्रीवास्तव यूपी
18. निशि श्रीवास्तव (लखनऊ)
19.सुमित रिंगवाल उत्तराखण्ड
20. डॉ. रश्मि शुक्ला जी प्रयागराज
21.संतोष श्रीवास्तव”विद्यार्थी” मकरोनियां, सागर, मध्यप्रदेश 9425474534
22. बृजबाला श्रीवास्तव “सुमन” आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश)
23.रामदेव शर्मा “राही” मथुरा (उत्तर प्रदेश)
24.प्रेम प्रकाश उपाध्याय ‘नेचुरल’ उत्तराखंड
25. ओम प्रकाश फुलारा ‘प्रफुल्ल’ उत्तराखंड
26.आशा जोशी बागेश्वर उत्तराखंड
27. वर्षा तिवारी जी मध्यप्रदेश
28.कृति तिवारी जी मध्यप्रदेश
29.रेखा कापसे होशंगाबादी जी मध्यप्रदेश
30.भरत धामी पिथौरागढ़ उत्तराखण्ड। अधिकारी,राजेश
तिवारी.. जिसमे अधिक से अधिक सदस्यों का उत्साह वर्धन और सहयोग निरंतर मिलता रहा,,,,, यह शानदार कार्यक्रम रात्रि के 11:00 बजे संपन्न हुआ।
प्रेम प्रकाश उपाध्याय ‘नेचुरल’
(रचनाकार,कवि,शिक्षक)

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News