Connect with us

उत्तराखण्ड

राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का ऐतिहासिक प्रदर्शन, लॉन बॉल्स में पहली बार में ही गोल्ड मेडल जीतकर रचा नया कीर्तिमान

उत्तराखंड ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में लॉन बॉल्स स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रच दिया है। यह राज्य का पहला मौका था जब उत्तराखंड ने लॉन बॉल्स में हिस्सा लिया और पहले ही प्रयास में गोल्ड पर कब्जा किया। उत्कृष्ट द्विवेदी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर 25 लॉन बॉल्स फाइनल में असम के बिट्टू दास को हराकर गोल्ड जीता।

उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि

उत्तराखंड को लॉन बॉल्स में सिर्फ गोल्ड मेडल नहीं मिला, बल्कि राज्य को दो ब्रॉन्ज मेडल भी हासिल हुए हैं। लॉन बॉल्स टीम इवेंट में देहरादून के उत्सव और अभिषेक ने पुरुष वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता, जबकि महिला अंडर 25 सिंगल्स में चंद्र योगिता ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता।

उत्कृष्ट द्विवेदी की मेहनत का फल

ईटीवी भारत से खास बातचीत में उत्कृष्ट द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने केवल एक महीने की ट्रेनिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया। हालांकि, उन्हें प्रैक्टिस के लिए ग्राउंड देरी से मिला, फिर भी उन्होंने अपने समय का सही उपयोग किया और गोल्ड मेडल जीता।

उत्तराखंड लॉन बॉल एसोसिएशन की मेहनत

उत्तराखंड लॉन बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र पंवार और सेक्रेटरी जनरल पवनप्रीत सिंह ने बताया कि लंबे समय से खेल विभाग से लॉन बॉल ग्राउंड की मांग की जा रही थी, लेकिन एसोसिएशन ने खुद ही ग्राउंड तैयार किया और बच्चों को प्रैक्टिस करवाई, जिससे यह उपलब्धि हासिल हुई।

उत्कृष्ट के पिता की खुशी

गोल्ड मेडल जीतने पर उत्कृष्ट द्विवेदी के पिता धीरेंद्र नाथ द्विवेदी ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि जैसे ही राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में आयोजित हुए, उन्होंने अपने दोनों बेटों को इस खेल में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। हालांकि, बड़े बेटे चोट के कारण नहीं खेल पाए, लेकिन छोटे बेटे उत्कृष्ट ने शानदार प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में सियासी बवाल, पंचायत में जा रहे विधायक को पुलिस ने रोका, मचा हंगामा

उत्कृष्ट द्विवेदी रुद्रपुर के निवासी हैं और उनके पिता चमोली में जिला युवा कल्याण अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। उत्कृष्ट वर्तमान में मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रहे हैं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News