Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

उत्तरांचल पंजाबी महासभा की बैठक में एकजुटता का संकल्प

रुड़की।(संदीप तोमर)। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की एक बैठक होटल कैसल व्यू में की गई। बैठक की अध्यक्षता भाषण भारत भूषण कालरा ने की व बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संजीव ग्रोवर उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर द्वारा किया गया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित संजीव ग्रोवर ने कहा कि जैसे अभी उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा एक शख्स की आंखों का ऑपरेशन कराया गया, जिसका नाम गुप्त रखा गया ऐसे ही काम उत्तरांचल पंजाबी महासभा आगे भी करें। जिसमें उनका पूरी कमेटी को हर तरीके से तन मन धन से पूरा सहयोग रहेगा और यह काम पंजाबी समाज ही नहीं अपितु सर्व समाज के लिए हम लोग करेंगे। ऐसी मेरी आशा ही नहीं विश्वास है कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा की जिला इकाई, महानगर इकाई, महिला इकाई, युवा इकाई मिलकर उत्तरांचल पंजाबी सभा का नाम एक नए मुकाम पर पहुंचाएंगे। साथ ही संजीव ग्रोवर द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी दिए गए। संजीव ग्रोवर के द्वारा नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा मनमीत चढ़ा व नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष पश्चिमी कुनाल सचदेवा को उत्तरांचल पंजाबी महासभा की तरफ से सम्मानित किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए भारत भूषण कालरा ने कहा कि अब उत्तरांचल पंजाबी महासभा को अपनी कार्यकारिणी विस्तार करने पर ध्यान देना चाहिए जो कि वार्ड स्तर पर होना चाहिए, ताकि हम आसानी से हर जरूरतमंद तक पहुंच सके और उसकी मदद कर सके यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए तभी हम अपनी सोच पर सफल हो पाएंगे।

इस मौके पर संचालन करते हुए
उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर ने कहा कि जिले के साथ-साथ सब नगरों की कार्यकारिणी का विस्तार किया जा रहा है और साथ ही जरूरतमंद लोगों को भी चिन्हित किया गया है जिन्हें की मदद की दरकार है। उत्तरांचल पंजाबी महासभा हर ऐसे शख्स जिसको किसी भी तरह की कोई दिक्कत है हर स्तर पर जाकर ऐसे लोगों को चिन्हित करेगी और उनकी मदद करने का काम करेगी।
बैठक में मुख्य रूप से अमित सहदेव, भूपेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, गुरचरण सिंह, अमनदीप सिंह सोढ़ी, रमनजीत सिंह, रोहित चांदना, खुशाल मिगलानी, दिलीप मेहंदी रत्ता, हरीश शर्मा,अमनदीप सिंह गिल, मनमीत चड्ढा, कुनाल सचदेवा, देवेंद्र आहूजा, गगन व मनमीत सिंह सहित समस्त पदाधिकारी और सदस्यगणआदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  अपने इकलौते बेटे की संदिग्ध मौत पर पिता ने किये कुछ खुलासे,अपनी फ्रेंड को उसके घर गया था छोड़ने, फिर ज़िंदा नहीं लौटा
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News