उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में आज से 15-18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू
उत्तराखंड में आज सोमवार से 15 से 18 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरु हो गया है। उत्तराखंड में देहरादून के रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल से आज सोमवार से बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई है। देहरादून में इस अभियान की शुभारंभ के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत, मंत्री धन सिंह रावत, सांसद नरेश बंसल और तमाम अधिकारी मौजूद रहे है।
आपको बता दें कि वैक्सीनेशन के लिए बच्चों का आधार कार्ड और स्कूल बेहद आवश्यक है। अगर आप अपने बच्चों को वैक्सीन लगाने ले जा रहे हैं तो उनका स्कूल आऊ कार्ड या आधार कार्ड जरुर साथ लेकर जाएं। साथ ही फोन भी जरुरी है। आपको बता दें कि टीकाकरण से पहले ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है।टीका लगवाने के लिए cowin.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। टीकाकरण केंद्र जाकर ऑफलाइन पंजीकरण भी करवाया जा सकता है।