कुमाऊँ
तेजम में 134 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया
मुनस्यारी। सीएचसी मुनस्यारी के सौजन्य से पीएचसी तेजम, मुनस्यारी में कोविड वैक्शिनेशन कार्यक्रम के तहत 45 साल से अधिक उम्र के 134 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया गया। डां मोहम्मद राशिद सेख के नेतृत्व में मेडिकल टीम में एएनएम श्रीमती गीता बराल के द्वारा 131लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक तथा 3 लोगो को दुसरी खुराक देकर वैक्सीनेशन किया। फार्मशिट दानिश मुनब्बर के द्वारा लाभार्थियों के स्वास्थ्य जांच में सहयोग किया।आशा कार्यक्रम की टीम के ब्लांक समन्वयक /पीएलवी गंभीर सिंह मेहता एएफ/पीएलवी श्रीमती पूजा द्विवेदी,एएफ श्रीमती गोमती चुफाल के द्वारा लाभार्थियों के पंजीकरण /सत्यापन के कार्य में योगदान दिया।आंन लाईन रिपोर्टिंग में फार्यशिष्ट आयुष विंग सीएचसी मुनस्यारी नीरज कुमार सहित बीपीएमयू टीम मुनस्यारी का महत्त्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
इधर जहां देश में कोरोना का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। वहीं ऐसे में ‘दो गज की दूरी, मास्क भी जरूरी’होना है, लेकिन मुनस्यारी पीएचसी तेजम में कोविड 19 वैक्सीन लगाने आये लोगों द्वारा दो गज की दूरी का स्लोगन का पालन नही किया जा रहा है। और न ही सही रूप से मास्क पहना जा रहा है ऐसे में लोगों को जागरूकता के साथ मास्क लगाकर दो गज की दूरी के साथ लाईन लगाने की जरूरत है। सभी को सोचना चाहिए कि स्वयं बचेंगे और समाज के लोगों को भी रोग से बचा सकेंगे। यही नहीं यहा पर किसी पुलिस या होमगार्ड को भी तैनात नही किया गया है।