कुमाऊँ
18 से 44 वर्ष के लोगों को कालाढूंगी में लगे वैक्सीन
कालाढूंगी। सीएचसी कालाढूंगी में 45 से अधिक उम्र के लोगों को प्रतिदिन वैक्सीन लगाने का कार्य चल रहा है। लेकिन अब 18 से 44 के बीच के लोगों को भी वैक्सीन लगनी है मगर इसका सेंटर कालाढूंगी में न होने से लोग परेशान हैं। अपना रजिस्ट्रेशन कराने पर कालाढूंगी का नाम नहीं दिखाया जा रहा है। बुधवार को कालाढूंगी नगर पंचायत सभासदों द्वारा कालाढूंगी एसडीएम गौरव चटवाल एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी ड्रा. अमित मिश्रा से भेंट कर 18 से 44 वर्ष के बीच के लोगों का भी कालाढूंगी में वैक्सीनेशन कराने की मांग की गई। इस दौरान सुनीता जोशी, पूरन जोशी, हरीश मेहरा, कविता वालिया, मो. दानिश, मुराद अंसारी, सुनीता आर्या, दीनू सती, मुस्तजर फारूकी शामिल रहे।
रिपोर्ट-सतीश जोशी