कुमाऊँ
बमेठा बंगर में लगाई 45 साल से अधिक लोगों को वैक्सीन
हल्दूचौड़। ग्रामसभा बमेठा बंगर केशव स्थित हरिपुर बच्ची प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आज 45 साल से अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉ0 निशा बिष्ट, जीएएनएम श्रीमती निर्मला मौजूद थी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हरेन्द्र असगोला, आशा वर्कर गीता पालीवाल, आशा वर्कर श्रीमती विमला कबड़वाल, राजस्व विभाग से पटवारी मनोज रावत का सम्पूर्ण योगदान रहा।
ग्राम प्रधान हरेंद्र असगोला ने कहा कि वह ग्राम सभा के सभी लोगो के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं और भगवान से प्रार्थना करता हूँ की आप सभी लोग हमेशा स्वस्थ रहे। और अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवाये।
















