उत्तराखण्ड
टनकपुर शारदा घाट पार्किंग में नहीं पहुंच रहे पूर्णागिरि श्रद्धालुओं के भारी वाहन, नगर के टेक्सी स्वामियों को उठाना पड़ रहा भारी नुकसान दिया ज्ञापन
टनकपुर – श्री पूर्णागिरि टेक्सी यूनियन के मैक्सी वाहन स्वामियों नें अध्यक्ष मदन कुमार के नेतृत्व में तहसील पूर्णागिरि पहुंचकर उपजिलाधिकारी आकाश जोशी के नाम ज्ञापन सौपा
अध्यक्ष मदन कुमार नें बताया की मैक्सी चालकों से सुचना प्राप्त हुई है की पिथौरागढ़ चुंगी पर पुलिस कर्मियों द्वारा बेरिकेट लगाकर पूर्णागिरि मेले में आने वाले भारी वाहन बसों को प्रातः 5 से 6 बजे के करीब रोका जा रहा है जिसके बाद सभी वाहनों को पूर्णागिरि मार्ग के लिए छोड़ दिया जा रहा है जिस कारण श्रद्धालुओं की सभी बसें बूम पार्किंग में पार्क हो रही है जबकि पूर्व में पिथौरागढ़ चुंगी पर कोई पुलिस बेरीकेटिंग नहीं होती थी जिस से कुछ बसें टनकपुर शारदा घाट पार्किंग में ही पार्क हो जाती थी जिस से वहां के स्थानीय दुकानदार और टेक्सी चालकों को भी फायदा होता था लेकिन इस बार पूर्णागिरि आने वाले श्रद्धालुओं की एक भी बस शारदा घाट नहीं पहुंच पा रही है जिससे शारदा घाट के स्थानीय दुकानदारों और टनकपुर टैक्सी स्वामियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है पूर्णागिरि मेले में रेल से पहुंचनें वाले श्रद्धालुओं की भारी कमी के चलते टैक्सी वाहनों के चक्कर लगना मुश्किल हो रहा है अगर पिथौरागढ़ चुंगी पर बसों को नहीं रोके जाने से श्रद्धालुओं की कुछ बस पूर्णागिरि मार्ग बूम पार्किंग चली जाएगी तो कुछ टनकपुर शारदा घाट मैं पार्क हो जाएंगी जिससे दोनों तरफ के टैक्सी स्वामियों और व्यापारियों को फायदा होगा