Connect with us

उत्तराखण्ड

जिला पंचायत के ठेकेदार द्वारा ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर जा रहे मैक्सी वाहनों को रोके जाने से नाराज हुए वाहन स्वामी,बसूली और मनमानी का लगाया आरोप, ठेकेदार ने कहा लिस्ट में शामिल नहीं थे वाहन

श्री पूर्णागिरि टेक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार ने जिला पंचायत के खिलाफ मोर्चा एक बार फिर से खोल दिया है उन्होंने जिला पंचायत व ठेकेदार पर ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक सवारिया ले जा रहे वाहनों को रोके जाने व बसूली के आरोपों के साथ उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना किये जाने का आरोप लगाया इधर बीते दिन शुक्रवार को अध्यक्ष मदन कुमार द्वारा चंपावत पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेज कर ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक बीना रोक टोक के वाहनों के संचालन हेतु चौकी प्रभारी को निर्देशित करने की भी मांग की करी जा चुकी है

शनिवार की प्रातः श्री पूर्णागिरि टेक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष मदन कुमार मेला क्षेत्र ठुलीगाड़ पहुचे जहाँ उन्ही के सामने टनकपुर से भैरव मंदिर तक सवारियां ले जा रहे कुछ टेक्सी वाहनों को ठुलीगाड़ गेट पर जिला पंचायत के ठेकेदार द्वारा रोक कर वाहनों को खाली करा दिया गया, इस दौरान टेक्सी स्वामी द्वारा ज़ब विरोध किया गया तो ठेकेदार द्वारा यातायात व्यवस्था में तैनात पुलिस की मदत लेकर वाहन को ठुलीगाड़ गेट से बाहर करवाने की तमाम कोशिश की गई जिसका विरोध टेक्सी यूनियन अध्यक्ष द्वारा भी जताया गया इस दौरान जिला पंचायत और ठेकेदार द्वारा सटल सेवा के नाम पर बसूली व सीमित टेक्सी संचालन से असंतुष्ट टेक्सी चालकों एवं अध्यक्ष मदन कुमार ने जिला पंचायत और ठेकेदार पर भैरव मंदिर जा रहे यूनियन के वाहनों को रोककर खाली कराने और आगे के संचालन में अवरोध उत्तपन करने के साथ माननीय उच्च न्यायलय के आदेशों की अवहेलना करने का आरोप लगाया, ठेकेदार जितेंद्र उर्फ़ जीतू ने बताया की 75 वाहनों का टेंडर मिला है और इस से अधिक वाहनों को ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक चलाने की अनुमति नहीं है 75 गाड़ियों की हर रोज लिस्ट तैयार की जाती है अगर कोई वाहन लिस्ट में शामिल नहीं है तो उसी को रोका जा रहा है

यह भी पढ़ें -  वेंडिंग जोन में दुकानें मिलने से खिले लघु व्यापारीयों के चेहरे, महापौर शर्मा ने बाटे आवंटन पत्र

गौरतलव है की मेला क्षेत्र में ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर 6 किलोमीटर तक जिला पंचायत द्वारा सटल सेवा के रूप में 75 मैक्सी वाहनों का ठेका देकर ठेकेदार से संचालन कराया जा रहा है इसी क्रम में जिला पंचायत के आदेशानुसार और ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक संकरा मार्ग होने के कारण श्रद्धालुओं की सुरक्षा दृस्टिगत कुल 75 वाहनों का संचालन ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक किया जा रहा है वहीं टनकपुर टेक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार द्वारा हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए जिला पंचायत और ठेकेदार पर अवैध बसूली और टेक्सी वाहनों को ठुलीगाड़ में रोक कर खाली कराये जाने के आरोप लगाए गए थे प्राप्त जानकारी अनुसार जिला पंचायत ने उच्च न्यायलय में अपने जबाब में बताया की इस मामले में जिला पंचायत व मेला अधिकारीयों द्वारा टेक्सीयों के संचालन में रोक के सम्बन्ध में कोई आदेश नहीं दिए गए है वहीं उच्च न्यायालय ने चम्पावत पुलिस अधीक्षक को मेला क्षेत्र में ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए है और साथ इनकी रिकॉर्डिंग सुरक्षित करने के साथ 9 अप्रैल 2025 को कोर्ट में प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक लगभग 14 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं,इधर शनिवार की प्रातः टनकपुर यूनियन के वाहनों को ठुलीगाड़ में रोके जाने व वाहनों को खाली कर बाहर निकालने से टेक्सी स्वामियों ने अपना विरोध दर्ज किया है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News