कुमाऊँ
उपाध्यक्ष ग्राम विकास एवं पलायन आयोग का तीन दिवसीय जनपद भ्रमण
चम्पावत। डॉ0 एस0एस0 नेगी उपाध्यक्ष ग्राम विकास एवं पलायन आयोग उत्तराखंड द्वारा अपने तीन दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत आज सर्किट हाउस चंपावत में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद में पलायन की स्थिति और पलायन रोकने के लिए विभिन्न विभागों के द्वारा कराए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली, साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों से योजनाओं को बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए गए।
बैठक में उनके द्वारा विभागीय अधिकारियों को स्वरोजगार से संबंधित कृषि, पशुपालन, उद्यान, पर्यटन, डेरी एवं मत्स्य पालन क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण देते हुए अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने के लिए परामर्श/सुझाव दिये। जिससे लोगों की आजीविका में वृद्धि हो सके तथा जनपद में पलायन रुक सके। उपाध्यक्ष द्वारा सीमांत क्षेत्रों में पलायन के विषय को गंभीरता से लेते हुए यथासंभव उसके निस्तारण हेतु सभी अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया गया।
बैठक में परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण हेमंती गुंज्याल, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पन्त, सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आर0सी पुरोहित, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बीएस जंगपांगी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट समेत अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।