Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

पुलिस महानिरीक्षक ने की थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेन्स व गोष्ठी

अल्मोड़ा। अमित सिन्हा पुलिस महानिरीक्षक/नोडल अधिकारी कोविड-19 उत्तराखंड देहरादून द्वारा आज जनपद अल्मोड़ा का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उन्होंने पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा के सभागार से उन्होंने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त थाना प्रभारियों के साथ कोविड-19 से सम्बन्धित प्रगति आख्या के सम्बन्ध में समीक्षा की। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट भी मौजूद रहे।

पुलिस महानिरीक्षक ने सभी पुलिस अधि0/कर्म0 द्वारा किये जा रहे मानवीय कार्यो की सराहना की। इसके साथ ही सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड-19 से सम्बन्धित जनजागरूकता अभियान चलाते हुए नियमों का पालन कराने, जरूरतमन्दों को मास्क वितरित करने, सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक जागरूकता प्रचारित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान अशोक कुमार, डी0जी0पी0 उत्तराखण्ड द्वारा चलाये जा रहे “मिशन हौसला” अभियान* की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधि0/कर्म0 हर जरूरमन्दों की मदद के लिए आगे आयें। सभी जनपदों में कोविड संक्रमित पुलिस अधि0/कर्म0 एवं उनके परिवार वालों से प्रतिदिन कुशलता पूछते हुए एवं उनका विशेष ध्यान रखने व हर सम्भव मदद किये जाने को निर्देशित किया। इस अवसर पर एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस महानिरीक्षक को ऐपन कला की नेम प्लेट भेंट की गई। गोष्ठी में मातवर सिंह रावत पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा, तपेश कुमार चन्द पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत सहित सभी थाना/शाखा प्रभारी आदि मौजूद रहे।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News