उत्तराखण्ड
सीम खनन पट्टा क्षेत्र में अवैध खनन की पोल खोलता वीडियो
पट्टाधारियों द्वारा नियमों की खुलेआम धज्जियाँ, पोकलैंड से खनन जारी
रिपोर्ट : विनोद पाल |
टनकपुर (चम्पावत)। जिले के सीम खनन पट्टा क्षेत्र में नियमों की खुलेआम अवहेलना का मामला एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। प्रशासन द्वारा लगातार किए जा रहे निरीक्षण के बावजूद पोकलैंड मशीन से अवैध खनन होने का ताज़ा वीडियो सामने आया है, जिसमें पोकलैंड मशीन को नदी क्षेत्र में एक डंपर में खनिज भरते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
खनन पट्टा नियमावली के अनुसार नदी क्षेत्र में खनन केवल मैन्युअल तरीके से ही किया जा सकता है। इसके बावजूद पट्टाधारी पोकलैंड मशीन के जरिए तेज़ी से अवैध खनन कर रहे हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि खनन विभाग द्वारा तय किए गए नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।
प्रशासन की ओर से समय-समय पर क्षेत्र का निरीक्षण किया जाता है, लेकिन इसके बाद भी पट्टाधारियों के हौसले बुलंद हैं। सामने आए वीडियो ने यह सवाल फिर खड़ा कर दिया है कि निरीक्षण के बावजूद अवैध गतिविधियाँ कैसे जारी हैं।
एसडीएम चम्पावत अनुराग आर्या और तहसीलदार बृजमोहन आर्या ने बताया कि 4 दिसंबर, गुरुवार की शाम को सीम खनन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया था। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए गए एक टिप्पर वाहन (संख्या UK 03 CA 2374) पर ₹35,000 का जुर्माना लगाकर कार्रवाई की गई है। अधिकारियों ने कहा कि खनन पट्टा नियमावली का उल्लंघन करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
हालांकि बड़ा सवाल यह है कि क्या कार्रवाई केवल वाहनों पर ही सीमित रहेगी, या फिर पोकलैंड मशीन और पट्टाधारकों पर भी ठोस कदम उठाए जाएंगे?
नाम न बताने की शर्त पर एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि प्रशासन के मौके पर पहुंचने से पहले ही अवैध खनन करने वालों को कार्रवाई की भनक लग जाती है और पोकलैंड मशीन को जंगलों में छिपा दिया जाता है। लेकिन सामने आया वीडियो प्रशासन की गैर-मौजूदगी में अवैध खनन की वास्तविकता उजागर करता है, जिसमें पोकलैंड मशीन से नदी में नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए खनन किया जा रहा है।


































