उत्तराखण्ड
नैनीताल में स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, पुलिस ने तीन युवकों को पकड़कर सीज की कार
नैनीताल की सड़कों पर एक बार फिर लापरवाही और हैरान कर देने वाला स्टंट देखने को मिला। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में तीन युवक चलती कार की छत पर बैठकर स्टंट करते नजर आए। वीडियो सामने आते ही मल्लीताल पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और युवकों को पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
वीडियो नैनीताल रोड का बताया जा रहा है, जहां तीनों युवक न सिर्फ खुद की जान जोखिम में डालते नजर आए, बल्कि सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों की भी सुरक्षा खतरे में डाल दी। यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और संबंधित युवकों की तलाश शुरू कर दी।
जांच में सामने आया कि स्टंट करने वाले युवक मुरादाबाद के रहने वाले हैं। इनमें अदनान पुत्र इकराम, हम्जा पुत्र मोहम्मद वारिश और मोहम्मद उमर पुत्र मोहब्बे अली शामिल हैं। मल्लीताल कोतवाली की पुलिस टीम ने तीनों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया और स्टंट के लिए इस्तेमाल की गई कार को मौके पर ही सीज कर दिया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने युवकों को उनके खतरनाक कृत्य की गंभीरता समझाई और भविष्य में ऐसी हरकत न दोहराने की कड़ी चेतावनी दी। तीनों ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी।
पुलिस ने साफ कहा है कि स्टंटबाजी सिर्फ दिखावे की बात नहीं, बल्कि यह एक अपराध है जो न सिर्फ कानून तोड़ता है, बल्कि जीवन को भी सीधा खतरे में डालता है। ऐसे कृत्य सड़क हादसों की बड़ी वजह बन सकते हैं, इसलिए इससे सख्ती से निपटा जाएगा।
नैनीताल पुलिस की ओर से यह भी अपील की गई है कि लोग सड़क सुरक्षा को हल्के में न लें। स्टंटबाजी, रैश ड्राइविंग और लापरवाही से ड्राइविंग करने वालों पर नजर रखने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे मामलों में अब कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।



