Uncategorized
ग्राम पंचायत फागपुर से ग्राम प्रधान प्रत्याशी दिव्या आर्या के चुनाव प्रचार ने पकड़ी रफ़्तार, बिना प्रलोभन के मिल रहा अपार समर्थन
रिपोर्ट – विनोद पाल
बनबसा – सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, खेल,स्वास्थ्य मकान, मुख्य उद्देश्य से ग्राम फागपुर की जनता के बीच ग्राम प्रधान के पद पर चुनाव लड़ रही दिव्या आर्या के चुनाव प्रचार ने तेज रफ़्तार पकड़ी है। प्रधान प्रत्याशी दिव्या आर्या ने अपने पति हेमंत और समर्थकों के साथ सोमवार को कुमाएँ खेड़ा, नई बस्ती के ग्रामीणों के बीच जाकर डोर टू डोर धुंआधार प्रचार किया और ग्रामीणों से अपील करी कि बिना प्रलोभन के निष्पक्ष होकर अपने अमूल्य मत का प्रयोग करें, और दूसरे नंबर पर चुनाव चिन्ह अनानास पर अपना कीमती वोट देकर दिव्या आर्या को भारी मतों से विजयी बनाये, इस दौरान ग्रामीणों में प्रधान प्रत्याशी दिव्या आर्या के समर्थन में भारी उत्साह देखने को मिला
प्रधान प्रत्याशी दिव्या आर्या के पति हेमंत प्रसाद शक्ति केंद्र संयोजक अनुसूचित मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया हमारे गांव फागपुर में 75 प्रतिशत ग्रामीण मिडिल क्लास से आते है। ऐसे में अन्य प्रत्याशी इनको अनेक प्रकार के प्रलोभन देने का प्रयास करेंगे। लेकिन हम यह साबित करेंगे कि बिना प्रलोभन के अच्छी सोच और अच्छी नियत के साथ ईमानदारी से चुनाव लड़ेंगे क्योंकि जनता अब जागरूक हो चुकी है और गांव के विकास के नाम पर ही अपने मत का प्रयोग करेगी। इस गांव में अधिकतर परिवार गरीब हैं जो काफी मेहनत कर अपना गुजर बसर करते हैं अगर हमें सभी का अपार समर्थन मिलता है तो झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले ग्रामीणों के लिए मुख्यमंत्री जी के सहयोग से इंदिरा आवास के तहत पक्के घर बनवाने का कार्य करेंगे, इसी के साथ गांव के जंगलाती क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए सड़क का निर्माण या आरबीएम डालकर मार्ग की मरम्मत कार्य किये जाने का कार्य किया जायेगा। जिस से स्कूल जाने वाले बच्चों को समस्याओ का सामना न करना पड़े, वहीं केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को निष्पक्ष होकर हर ग्रामीणों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे,और गांव में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए जल निकासी पर प्लानिंग के साथ कार्य करेंगे, उन्होंने बताया पात्र जरुरतमंद ग्रामीणों को राशन कार्ड, पेंशन, इंदिरा आवास जैसी अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे, उन्होंने मात्रशक्ति एवं युवाओं और बुजुर्गों से आपार समर्थन देने के साथ मतदान के दिन चुनाव चिन्ह अनानास को वोट देकर एक सामान्य परिवार से चुनावी मैदान में उतरी प्रधान प्रत्याशी दिव्या आर्या को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करी, जिससे लोगों का यह भ्रम दूर हो जाए कि सिर्फ पैसे वाला ही नहीं बल्कि हर गरीब प्रत्याशी बिना शराब और बिना पैसा बाटे चुनाव लड़ सकता है और जीत हासिल कर अपने क्षेत्र का विकास कर सकता।

