Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

गौलापार के ग्रामीणों ने लगाया सड़क पर जाम, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी,समर्थन में पहुंचे हरदा

हल्द्वानी। गौलापार के ग्रामीणों ने हल्द्वानी चोरगलिया सड़क पर जाम लगाया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दरअसल ग्रामीण गौलापार में आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई नहरों की मरम्मत न होने से नाराज हैं। लगातार शिकायत के बाद भी मरम्मत का काम न होने से नाराज ग्रामीण धरने पर बैठ गए। इतना ही नहीं ग्रामीणों को समर्थन देने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी धरने पर बैठ गए।

सूचना पाकर सीओ, एसडीएम औऱ तहसीलदार मौके पर पहुंचे औऱ उन्होंने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण टस से मस नहीं हुए। ग्रामीणों ने शिकायत की है कि नहरों के क्षतिग्रस्त होने से पेयजल और सिंचाई का बड़ा संकट उनके सामने खड़ा हो गया है। उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द इस समस्या से निजात दिलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  महिला से दुष्कर्म का आरोपी दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा गिरफ्तार
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News