कुमाऊँ
विपिन कुमार को बनाया जल संस्थान बोर्ड का नामित सदस्य
उत्तराखंड सरकार के द्वारा टनकपुर नगर पालिका के अध्यक्ष विपिन कुमार को जल संस्थान बोर्ड उत्तराखंड का सदस्य नामित किया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर के विपिन कुमार को जल संस्थान बोर्ड उत्तराखंड के सदस्य नामित किए जाने पर बोर्ड के सदस्यों अन्य कार्यकर्ताओं और नगरपालिका के समस्त कर्मचारियों ने विपिन कुमार को माल्यार्पण कर पुष्प गुच्छ भेंट कर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस दौरान सभी लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार से यह भी आशा की है कि वह अब टनकपुर क्षेत्र की समस्त पेयजल योजनाओं एवं जल संस्थान से संबंधित अन्य समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करेंगे। इस शुभ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार ने अपने को जल संस्थान बोर्ड उत्तराखंड का सदस्य नामित किए जाने पर मुख्यमंत्री उत्तराखंड, प्रदेश अध्यक्ष, शहरी विकास मंत्री, पेयजल मंत्री, विधायक चंपावत विधानसभा जिला अध्यक्ष राज्य सरकार,एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की लंबित पेयजल योजनाओं को अतिशीघ्र क्रियान्वित करवाने एवं अन्य जल संस्थान से संबंधित समस्याओं के समाधान जन सुझावों एवं आवश्यकताओं के अनुसार कराने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा क्षेत्र में सीवर एवं प्रदूषित जल के लिए ट्रीटमेंट प्लांट आदि स्थापित किए जाने की मांग को प्रमुखता से रखा जाएगा। इस अवसर पर टनकपुर के सभासद कपिल उप्रेती वार्ड नंबर-1, हसीब अहमद वार्ड नंबर-2, रईस अहमद वार्ड नंबर-3, सभासद पति वकील अंसारी वार्ड नंबर-4, पूजा टम्टा वार्ड नंबर-5, तुलसी कुँवर वार्ड नंबर-7, अमित भट्ट वार्ड नंबर-8, योगेश पांडेय वार्ड नंबर-9, सविता बिष्ट वार्ड नंबर- 11 एवं केदार दत्त जोशी, सुरेंद्र गुप्ता, अनिल यादव, अनूप सिंह यादव, फिरोज अंसारी, सुरेश विश्वकर्मा, राजेश कुमार, अनिल सिंह, सुकुमार राय, अमित वर्मा, अंशु गंगवार, और नगर पालिका परिषद टनकपुर के वरिष्ठ लिपिक बसंत राज चंद, लिपिक कैलाश पटवाल, विनोद बिष्ट, टी.आई. प्रियंका रैक्वाल एवं नगर पालिका परिषद टनकपुर के समस्त कर्मचारियों एवं स्टाफ ने विपिन अध्यक्ष विपिन कुमार को बधाई और शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट-गौरव शर्मा