Connect with us

Uncategorized

देहरादून में पौष्टिक आहार के नाम पर आंगनबाड़ी में पहुंचे सड़े अंडे, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

देहरादून के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पौष्टिक आहार के नाम पर आंगनबाड़ी में बच्चों के लिए सड़े अंडे पहुंच रहे हैं। बच्चों को स्वास्थ्य रखने के लिए सरकार द्वारा सरकार पौषण आहार योजना चलाई जा रही हैं।कुपोषण से बचाने के लिए दूध, अंडे समेत अलग-अलग पौष्टिक आहार बांटे जा रहे है। लेकिन रायपुर क्षेत्र के एक आंगनबाड़ी केंद्र में सड़े अंडे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिससे विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। विभाग द्वारा इस वीडियो के तहत जांच बैठा दी गई है।दरअसल उत्तराखंड में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के अंतर्गत आते हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO) के अंतर्गत इन आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण आहार की गुणवत्ता चेक की जिम्मेदारी आती है। लेकिन केंद्रों में सभी गतिविधियों का संचालन कैसे किया जाता है, इसकी पोल सड़े अंडे की वायरल वीडियो ने खोल दी है।दरअसल ये वीडियो रायपुर इलाके के आंगनबाड़ी केंद्रों का बताया जा रहा है। जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंडे लेने गई। तो सभई पेटी में से बदबू आ रही थी। सभी में सड़े हुए अंडे पाए गए। कार्यकर्ताओं ने अंडे लेने से मना कर दिया। इसी बीच वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो गई।महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास निदेशक बंशी लाल राणा की माने तो वीडियो का संज्ञान ले लिया गया है। साथ ही DPO को जांच के आदेश भी दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि यदि पोषण आहार में किसी तरह की कमी पाई जाती है। तो तत्काल इसे वापस किया जाएगा।विभाग की ओर से पोषण सप्लाई के लिए टेंडर किया गया है। हालांकि अधिकारी कंपनी का नाम नहीं बता रहे हैं जिसने सड़े हुए अंडे सप्लाई किए। जिससे उनकी कार्यशैली भी संदेह में आ रही हैं।बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब आंगनबाड़ी केंद्र से ऐसा मामला सामने आया हो। पहले दीपनगर क्षेत्र के एक आंगनबाड़ी केंद्र में भी एक्सपायरी दूध का मामला सामने आया था। हालांकि कंपनी और अधिकारियों की मिली भगत के चलते जांच दबा दी गई थी। हालांकि अब इंटरनेट पर वायरल हो रही सड़े अंडे की वीडियो ने एक बार फिर विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए है।

More in Uncategorized

Trending News