Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

व्यापारियों का हाल जानने को शहरों का किया भ्रमण

रानीखेत। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा कोरोना की दूसरी लहर की समाप्ति के बाद प्रदेश के व्यापारियों का हाल जानने के उद्देश्य से उत्तराखंड के विभिन्न नगरों का भ्रमण किया जा रहा है। इसी क्रम में 27 जून को प्रांतीय भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष माधव प्रसाद सेमवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार डिमरी, प्रदेश सचिव ईश्वरी मैखुरी द्वारा रानीखेत में जिला कार्यकारिणी के साथ एक बैठक का आयोजन कर नगर के व्यापारियों की समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया ।

बैठक में जिलाध्यक्ष मोहन नेगी द्वारा लॉक डाउन के दौरान आम व्यापारियों की समस्याओ को प्रदेश पदाधिकारियों के सम्मुख रखा, और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन देकर मांग की गयी कि आम व्यापारियों को बिजली के बिल, GST भुगतान में राहत, बैंक के ऋण में राहत तथा अन्य सभी प्रकार के राजकीय देयको में छूट प्रदान की जाये ताकि इस संकट की घडी में आम व्यापारी पुनः अपना व्यापार आरम्भ कर सके और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।

जिला कार्यकारिणी रानीखेत द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी से मांग की गयी है कि प्रदेश के पदाधिकारी मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर रानीखेत को नगर पालिका का दर्जा दिलवाने हेतु एक प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा पास करवा कर रक्षा मंत्रालय को भेजा जाए, जिससे रानीखेत कैंट का सिविल एरिया निकटवर्ती चिलियानौला नगर पालिका में सम्मिलित हो सकेगा। जिससे रानीखेत की इस बड़ी मांग को जल्द से जल्द पूरा करवाने का प्रयास करें ताकि यहाँ के खत्म होते व्यवसाय को पुनः स्थापित किया जा सके। प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा जिला कार्यकारिणी को भरोसा दिलाया गया कि अपने प्रदेश भ्रमण के बाद मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक में वह रानीखेत कि इस समस्या को भी अवश्य उठाएंगे। बैठक में रानीखेत जिला कार्यकारिणी की ओर से जिला अध्यक्ष मोहन नेगी, जिला महामंत्री डॉ गिरीश वैला, जिला मीडिया प्रभारी कामरान कुरैशी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग न्यूज़: चम्पावत में 603 फर्जी आयुष्मान कार्ड ब्लॉक, फर्जीवाड़े की जांच तेज

रिपोर्ट-बलवंत सिंह रावत

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News